मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षा सेवकों के साथ विशेष बैठक की। बैठक मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र में रविवार को वैक्सीनेशन के लिए चलने वाले महाभियान की सफलता को लेकर की गई। वैक्सीन से वंचित लोगों को रविवार के दिन भी वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है। बीडीओ ने बैठक में मौजूद कर्मियों को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में तीन दर्जन जगहों पर कैंप लगाया जाएगा। गांव के सभी लोगों को जागृत करने के कार्य जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के कर्मियों को दिये गये हैं।
बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने कहा कि शिक्षा सेवकों को वैक्सिनेशन की सूचना घर-घर जाकर देने की जिम्मेवारी दी गई है। सीएचसी प्रभारी डा. कुमार अमन ने बताया कि सुबह से ही कैंप पर एएनएम की तैनाती व वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में बीइओ को महाभियान का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। कैंप में पहला व दूसरा डोज दिया जाएगा। कैंप में 18 वर्ष से ऊपर उम्र वालों को वैक्सिन का प्रथम व दूसरा डोज देने की व्यवस्था की गई है। वैक्सिन लेने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ ले जाने की अनिवार्यता बताई गई है। डॉ. कुमार अमन ने बताया कि शनिवार को लक्ष्य के अनुसार चलाये गये अभियान को अच्छी सफलता मिली।