मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
महथा स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के छात्रों को शिक्षकों से प्राप्त चंदे की बदौलत स्मार्ट क्लास का लाभ मिल रहा है। यह इस प्रखंड का पहला स्कूल है, जहां छात्रों को स्मार्ट क्लास देने की व्यवस्था शिक्षकों ने निजी तौर पर सिस्टम खरीद कर की है। एचएम प्रेमनाथ गोसाई ने बताया कि वे अपने छात्रों को विज्ञान की आधुनिकता से अपडेट करते रहने का हरसंभव प्रयास करते हैं। इसके लिए समय सापेक्ष साधन की जरूरत होती है, जिसकी व्यवस्था स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की ओर से की जाती रही है।
यही कारण है कि विगत दस वर्षों में इस स्कूल के छात्रों ने लगभग 150 जीवनोपयोगी प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसमें दर्जन भर प्रोजेक्ट से जुड़े छात्रों को जिले से राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। महथा के इस स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने के बाद शिक्षकों को जो गौरव मिला, उसका लाभ यहां के छात्रों को मिल रहा है।
यहां के शिक्षक अपने छात्रों के बीच हमेशा नये सिरे से स्वयं को अपडेट कर प्रस्तुत करते हैं और अपने छात्रों से भी यही अपेक्षा रखते हैं कि हमारे छात्र कुछ नया कर दिखाने का सतत प्रयास करे। शिक्षा के प्रति समर्पित इन शिक्षकों में शिवू महरा, रामप्रकाश सिंह, नूतन झा, राजकुमारी, सफीना, रेणु कुमारी,जीबछ कामत आदि शामिल हैं। बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने कहा कि शिक्षा विभाग को इस विद्यालय पर नाज है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.