मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के टोले-मोहल्ले में संचालित कई कोरोना टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने शनिवार को संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने का आग्रह किया। कहा कि मास्क पहनें, समाजिक दूरी बनाये रखें, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलें व साबुन से हाथ धोते रहें।
पिपराही पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया आनंद कुमार ने भी सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने बताया कि दो प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 30 केन्द्र बनाए गये थे। बीडीओ ने कहा कि मधुबनी जाकर को-वैक्सीन ले चुके लगभग 200 लोगों के लिए दूसरी खुराक के तौर उसी वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी। बेलाही में वैक्सीन लेने से इनकार कर चुके डोम जाति के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मनाया। मौके पर बीसीएम नागेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य सुशील मंडल, रामचरित्र सदाय समेत दर्जनों लोग थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.