Header Ads Widget

खाजेडीह में दूरस्थ शिक्षा परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

     लदनियां के खाजेडीह स्थित एसएमजे कालेज में दूरस्थ शिक्षा परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि यहां आठ कॉलेजों से सम्बद्ध लगभग नौ सौ छात्रों की परीक्षा ली जा रही है, जिसमें स्नातक द्वितीय खंड व पीजी के छात्र शामिल हैं। परीक्षा संचालन में नियमों का पालन किया जा रहा है। वीक्षक के तौर पर 45 कर्मी कार्यरत हैं। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, प्रो. गौरीशंकर कामत, प्रो. विष्णुदेव सिंह, प्रो. कृष्णदेव राय समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।