मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां से सटे पड़ोसी प्रखंड जयनगर में रविवार को हुए अंतिम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुई लदनियां की पुलिस ने दोनों प्रखंड को जोड़ने वाली एनएच सड़क पर योगिया गांव के निकट कड़ी पहरेदारी की। आते - जाते लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर थी।
चुनाव के कारण यातायात की गति धीमी देखी गई। इंडो-नेपाल सीमा पर गश्ती बढ़ा दी गई थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि चिह्नित आपराधिक छवि के लोगों पर कड़ी नजर थी।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.