मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के छात्र आनन्द कुमार व अमित कुमार चौधरी का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है। एचएम प्रेमनाथ गोसाई ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना, जिसमें देश के सभी राज्यों के सरकारी व निजी संस्थानों की कक्षा 6 से 10 तक के छात्र भाग लेते हैं। मध्यविद्यालय महथा के पांच छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें उक्त दोनों छात्रों का चयन किया गया। दोनों आठवीं कक्षा के छात्र हैं।
छात्र अमित कुमार ने खेतों से टिड्डे को उड़ाने की ऑटोमेटिक बजने वाली मशीन बनाई है। छात्र आनंद ने दोनों हाथ से विकलांग छात्र, जो अपने हाथ से किताब के पन्ने को उलटकर पढ़ नहीं पाते, ऐसे छात्रों की मदद के लिए पन्ने पलटने वाले यंत्र बनाए हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित इन छात्रों की सफलता पर शिक्षक, अभिभावक व पदाधिकारियों ने प्रश्नता व्यक्त की है। प्रश्नता व्यक्त करनेवालो में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, बालकृष्ण दास, शिवू महरा, रामप्रकाश सिंह, अरुण कुमार, नूतन झा, राजकुमारी, सफीना, रेणु कुमारी,जीबछ कामत, किशोर चंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.