न्यूज़ डेस्क। इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन पटना डिवीजन का 65 वां वार्षिक सम्मेलन जीवन प्रकाश परिसर में संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन करते हुए ईस्ट सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री कॉ. त्रिनाथ डोरा ने कहा कि सरकार एफडीआई एवं आईपीओ के माध्यम से फलते फूलते जीवन बीमा निगम को कमजोर कर रही है । मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन के महामंत्री कॉ. श्रीकांत मिश्र ने वर्तमान सरकार की वैश्वीकरण, निजीकरण, उदारीकरण, विनिवेशीकरण, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, छात्र विरोधी नीतियों की कटु आलोचना करते हुए कहा की इन्हीं जनविरोधी नीतियों के फलस्वरुप देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं आर्थिक असमानता में वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर झंडातोलन एवं शहीद वेदी पर माल्यापर्ण किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ. डॉ मनोज एवं कॉ. राजीव शंकर ने संयुक्त रूप से की। इस सम्मेलन में आई ए पी के महामंत्री कॉ. अनिल कुमार, कॉ. राजीव कॉ. मुकेश कॉ. एस के पोद्दार कॉ. नीलम कॉ. मंजू सिंह कॉ. राजकुमार कॉ. ज्ञान चंद्र कॉ. बी डी सिंह, कॉ. सुधांशु शेखर समेत एलआईसी पटना मंडल की 14 शाखा कार्यालयों तथा मंडल कार्यालय से आए करीब 200 प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षक साथी उपस्थित रहे।