Header Ads Widget

आर्यभट्ट चेतना मंच के तरफ से चौक चौराहे पर अलाव जलाया गया



रिपोर्ट - नितीश कुमार 

जिला - पटना

7 दिनों से आर्यभट्ट चेतना मंच के तरफ से आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को स्टेशन परिसर एवं अन्य चौक चौराहे पर अलाव जलाया गया और जब तक ठंड रहेगा तब तक अलाव जलाते रहेंगे ठंड में गरीबों को काफी राहत मिलता है इसलिए हम गरीबों के राहत देने के लिए आर्यभट्ट के थीम के अनुसार अलाव जलाते हैं और सदा जलाते रहेंगे जब तक ठंड रहेगा आर्यभट्ट चेतना मंच की तरफ से लगातार गरीबों के लिए काम करते रहते हैं इस ठंड में अलाव जलाना गरीबों के लिए बहुत जरूरी है इसलिए लगातार जला रहे हैं रिक्शा चलाने वाले ठेला चलाने वाले सब्जी बेचने वाले हर एक चौक चौराहे पर रहते हैं अलाव जलाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलता है गरीब लोगों को इसीलिए अलाव जलाया जाता है गरीब के अलाव अमृत के समान होता है बड़ा प्रेम से अलाव को ता पते हैं और ठंड में व्यक्ति के काफी मदद से मिलता है अलाव जलाने से इसी उद्देश्य में अलाव जलाता हूं और जब तक ठंड रहेगा तब तक जलाते रहेंगे जलाने वाले में आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील कुमार गावस्कर समाजसेवी किशोरी मोहन ठाकुर नीरज ठाकुर लव शर्मा बबलू शर्मा सागर कुमार सिद्धार्थ कुमार प्रेम कुमार कुंदन कुमार अनिकेत कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।