Header Ads Widget

प्रसिद्ध रंगकर्मी - लेखक श्री मिथिलेश सिंह के लेखन - निर्देशन में किया गया नाटक



"प्रेस विज्ञप्ति"

आज दिनांक 25/11/2021 को देव स्थल, औरंगाबाद में राज्य की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास के कलाकारो ने रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के आदेशनुसार कोरोना 19 टीकाकरण अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक 'पहले टिकवा लगावा लऽ पियवा ऽ' का शानदार मंचन किया गया । नाटक अत्याधिक टीकाकरण पर बल देता है । इसके अतिरिक्त नाटक आत्मनिर्भर भारत और भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालता है । नाटक की शुरुआत अमृत महोत्सव पर आधारित देश भक्ति गीत से किया गया । प्रसिद्ध रंगकर्मी - लेखक श्री मिथिलेश सिंह के लेखन - निर्देशन में नाटक किया गया ।




नाटक में विजय  कुमार सिंह ,रजनी शरण ,पायल कुमारी , सौरभ कुमार सिंह , अभिषेक मलिक , विनोद यादव ,मो:फिरोज ,रामेश्वर कुमार, दीपक आनंद ने अपनी - अपनी  भूमिका बखूबी निभाई । विभागीय कलाकार दीपक कुमार की देख-रेख में यह  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । औरंगाबाद जिला के विभिन्न दस जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस नाट्य दल के साथ जागरूकता अभियान रथ भी गीत - संगीत के माध्यम से जागरूकता कर रहा है ।इस अभियान से काफी लोगो को लाभ मिल  रहा है ।विदित हो कि विगत 22 नवंबर 2021 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , बिहार सरकार के  माननीय मंत्री श्री संजय झा ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के अठारह जिलो में पटना से रवाना किए थे ।