मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां स्थित ई- किसान भवन के कार्यालय के सभागार में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित कर्मियों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में पहुंचे प्रभारी बीएओ आलोक कुमार से उर्वरक की चल रही कमी व फसल क्षति से संबंधित जानकारी ली गई। बीएओ ने बताया कि खाद की कमी के कारण डीलरों के द्वारा उठाव संभव नहीं हो सका है। आवंटन प्राप्त होते ही डीलरों के द्वारा उर्वरक का उठाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फसलक्षति के लिए किसानों ने आवेदन किया है।
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इसकी जांच की जाएगी। बैठक में उपस्थित कृषि सलाहकारों को रबी फसल से संबंधित जानकारी दी गई। कर्मियों को निर्देश देते हुए बीएओ ने कहा कि किसानों को फसल क्षति व उर्वरक प्राप्त करने में हो रही कठिनाई पर एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है। संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। पहुंचे किसानों को मिट्टी जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर बीटीएम विजय शंकर, पूर्व उप प्रमुख मनोज यादव, दुखी राम, देवनाथ यादव, राजदेव यादव, योगेन्द्र सिंह, तुलसी गुप्ता समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।