मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना पुलिस शराब धंधेबाज पर सख्ती से नकेल कसने की दिशा में रातदिन काम कर रही है। यही कारण है कि बड़े कारोबारी सकते में हैं। पुलिस द्वारा चलायी जा रही सघन छापेमारी के क्रम में धता टोल के समीप स्थित नहर पर गुरुवार की सुबह चौकीदार जागेश्वर पासवान ने दो सगे नाबालिग भाइयों को 30 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दबोचा। पकड़े गये दोनों गाढ़ा गांव के हैं। इनका नाम शंकर कुमार राउत ( 18 ) व शम्भू कुमार राउत ( 12 ) बताया गया है।
ग्रामीण पुलिस जागेश्वर पासवान ने शराब समेत दोनों कारोबारी को कब्जे में लेकर इसकी सूचना लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को दी। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजकर शराब सहित दोनों को थाने पर लाया।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार जागेश्वर पासवान के आवेदन पर केस दर्ज किया गया तथा दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।