मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
नेहरू युवा क्लब लदनियां के द्वारा महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्य विद्यालय में शनिवार को छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ' देशभक्ति निर्माण में युवाओं की भूमिका ' विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागी शामिल थे। निर्णायक मंडल के अनुसार इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अमित कुमार चौधरी को प्रथम, छात्रा माधुरी कुमारी को द्वितीय तथा सोहानी कुमारी व राधिका कुमारी को तृतीय स्थान मिला।
निर्णायक मंडली में क्लब के सदस्य अजित कुमार, रवींद्र कुमार व रवींद्र कुमार शर्मा शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान शिक्षक प्रेमनाथ गोसाई उपस्थित थे। उन्होंने पतिभागियों का हौसला अफजाई किया। मौके पर शिक्षक रामप्रकाश सिंह, अरुण कुमार, अर्चना कुमारी समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।