Header Ads Widget

छठ की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक


फोटो कैप्शन :  बैठक में उपस्थित डीसीएल आर मधुसूदन प्रसाद, सीओ अमित कुमार, ईओ जुल्फिकार अली प्यामी, मुख्य पार्षद सुलेखा कुंअर इत्यादि। 
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर स्थित सोन नदी के घाटों पर छठ पर्व के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आहूत हुई। अध्यक्षता डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ने की। इस दौरान घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाने, आयोजन के समय ध्वनियंत्र से सुरक्षा को ले प्रचार प्रसार करने और स्थितियों पर नजर रखने हेतु घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने इत्यादि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

वहीं अधिकारियों ने इस बात का भी निर्णय लिया कि सभी चार घाटों पर नोडल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पानी की गहराई माप कर बैरिकेटिंग की जाएगी। और गोताखोरों व मोटर बोट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसी के साथ घाटों पर अस्थायी सीढियां बनाने और साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। वहीं डीसीएल आर ने ग्रामीण क्षेत्रों की तैयारियों के लिए सीओ व थानाध्यक्ष को विशेष दिशा निर्देश ‌दिया। 
मौके पर सीओ अमित कुमार, नगर के ईओ जुल्फिकार अली प्यामी, मुख्य पार्षद सुलेखा कुंअर और पूर्व पार्षद संजय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।