गया/बिहार। बोध गया में ईटरा पंचायत जो आदर्श न होने पर भी आदर्श जैसा विकास खलीक्जमान मुखिया ने किया साथ ही पंचायत और बाजार में आपसी भाईचारगी और सद्भावना का माहौल बनाते रखने की मिसाल पेश की हैं।खलीक्जमान पंचायत की नेतृत्व 2001 से कर रहे हैं,इनका समाज सेवा हैं,इनका राजनीतिक सफर वार्ड सदस्य से शुरू होता है दो बार सदस्य बन कर समाज सेवा किया।,
2011में महिला सीट होने के कारण पत्नी शबीना मुखिया बनीं अब जनरल सीट ही 2016 में जीत हासिल की,इन्के महत्वपूर्ण कार्यों में सभी समुदाय में संभावना कायम करना,हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल का सुचारू निर्माण,पंचायत के सभी वार्ड में पेय जल की टंकी और सभी घरों में जल की आपूर्ति और गांव के कच्चे सड़क को पैक्स कर में बाजार सड़क से जोड़ना,नाली का कवर के साथ निर्माण रहा है।
सरकार के सभी योजनाओं का लाभ जनता के कमजोर पिछड़े और हरिजन वर्ग तक पहुंचाना रहा है,इन्हें व्यवसाय वर्ग को सुरक्षा गरीबों की मदद से अपने क्षेत्र में स्नेह प्यार से देखे जाते हैं,सभी समुदाय इन्हें पुनः मुखिया बनाने के इच्छुक हैं।शिक्षा के साथ विकास और भाईचारगी इनका नारा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.