जोखिम भरे पगडंडीनुमा पुल के ऊपर से गुजरते हुए बूथ नंबर 126 से वोट डालकर लौटतीं मुखिया नाजिश खातून व उनके परिजन
सासाराम। जिला संवाददाता
लोकतंत्र की ताकत के सामने छोटे बड़े जोखिम भी बेमानी हैं। इसे ही रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के खिरियावं पंचायत के वोटरों ने साबित कर दिखाया। जब निवर्तमान मुखिया नाजिश खातून व उनके परिजनों समेत सैंकड़ों वोटरों जोखिम भरे पगडंडीनुमा पुल को पार कर बूथ नंबर 126 पर मतदान किया।
उक्त पगडंडीनुमा पुल को लगभग बीस फिट चौड़े आहर पर बिजली के आधुनिक सीमेंट और लोहे के पुल से बनाया गया है। जबकि बूथ गनौरी बिगहा के प्राथमिक विद्यालय में स्थित है। लेकिन ऐसा क्या है कि लोगों ने इतना बड़ा जोखिम उठाया। इस सवाल के जवाब में मुखिया ने कहा उक्त स्कूल नवस्थापित है। जिसके चलते लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आम लोगों ने उक्त स्थल पर अविलंब स्थाई पुल बनाने की मांग की है। ताकि छात्र-छात्राओं को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। और कोई दुर्घटना का शिकार ना हो।