न्यूज़ डेस्क। पटना के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके बाकरगंज स्तिथ पुराने रूपक सिनेमा यानी डुडा शाही रूपक कांप्लेक्स में बजरंग लाल कपडे़ की दुकान में शनिवार देर रात भीषन आग लग गई।
देर रात आस पास के लोगों ने छठे तल्ले से धुआं निकलते देखा, कुछ ही समय बाद आग ने विकराल रूप ले लिया । दुकानदार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। उसके बाद ही आग लगने की खबर मिली। इस दुकान के मालिक का नाम मनोज कुमार है। लोगों ने फौरन ही फायर विभाग को घटना की जानकारी दी, कुछ देर बाद दमकल मौक़े पर पहुंचा। फायर विभाग के 30-35 कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन छठे तल्ले पर पानी नहीं पहुंच पा रहा था।
यहां इस कांप्लेक्स में 36 से अधिक दुकानें हैं। यहां तक पहुंचने के लिए फायर विभाग के कर्मियों ने हड्रोलिक प्लेटफार्म भी मंगाया पर छठा तल्ला होने के कारण पानी यहां तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही थी।काफ़ी मुशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग के कारण कितने का नुकसान हुआ है वह अभी तक पता नहीं चल सका है फिर भी गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की कीमती साड़ियां जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताते चलें इस इलाके को सोने चांदी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक का बिहार झारखंड का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है।
इधर सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल आग लगने का कारण क्या है इसका पता नहीं चल सका।