न्यूज़ डेस्क। पटना सिटी अधिवक्ता संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से अलग रहने का आज छठा दिन है। एक्साइज कोर्ट, विद्युत न्यायालय, परिवार न्यायालय, पास को न्यायालय लाने के मुद्दे पर अधिवक्ता गण अपने-अपने न्यायिक कार्य से अलग रह रहे हैं।
पटना सिटी अनुमंडल से विद्युत एक्साइज समेत अन्य मामलों के केस जिला न्यायालय में स्थानतरण हो जाने के कारण वकीलों को भी काफी दूर जाकर अपनी पैरवी करवाना पड़ रहा है, नतीजे रुपया और और समय की ज्यादा बर्बादी हो रही है, जबकि पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गण पद स्थापित है।