न्यूज़ डेस्क। पटना के विद्यापति मार्ग स्तिथ आर्ट कॉलेज के पास कल रात दस बजे एक युवक की नज़र रोड पर पड़ी 27 वर्षीय लड़की पर पड़ी जो अर्धनग्न अवस्था में बेहोश रोड किनारे पड़ी हुई थी, युवक ने आस पास के मोहल्ले के लोगों को इसकी सूचना दी, मोहल्ले के लोगों ने लड़की को कपड़े से ढका और इसकी सूचना बुद्धा कालोनी थाना को दी।
ऐसी चर्चाएं थी कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर स्टेशन से अगवा किया गया। हालांकि किसी के द्वारा नशीला शीतल पेय पिलाए जाने की बात से युवती ने फिलहाल इंकार किया है। युवती से दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं डाक्टर इसका पता लगा रहे हैं। ओडिशा निवासी 27 वर्षीय युवती शुक्रवार को ट्रेन से भुवनेश्वर से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान वह पटना जंक्शन पर पानी लेने उतरी थी।
रात करीब 10 बजे यह युवती बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित आर्ट कालेज के समीप बेहोश पड़ी मिली थी। अस्पताल में तड़के करीब चार बजे उसे होश आया।
अगर लड़की ट्रेन से गिरी है तो अब पुलिस को यह पता करना होगा कि आखिर लड़की आर्ट कॉलेज के निकट कैसे पहुंची ? फिलहाल महिला थाना प्रभारी युवती का बयान दर्ज कर रही हैं।