कुर्साकांटा (अररिया),सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदार नाथ धाम से विभिन्न तीर्थस्थल से सीधे प्रशरण में शामिल होने उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद शुक्रवार को बाबा सुन्दर नाथ धाम सुंदरी पहुंचे। प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति आध्यात्मिक परम्पराओं में चारो धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और शक्ति पीठों रेखांकित किया है।
वास्तव में जिस प्रकार पूरे विश्व स्तर पर अपसंस्कृति फैल रही है, लोग अपने महापुरषों व स्वतंत्रता सैनानी को भूल रहे हैं व बच्चों अपने दादा का नाम नहीं जानते यह चिता की बात है।ऐसे में भारत के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्स्थापित करने कि जरूरत है। इसके लिए भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को ह्रदय से आभार प्रकट करते है कि एक नरेंद्र विवेकानंद के रो में वैश्विक स्तर पर भारत के दर्शन व चिंतन को प्रतिष्ठापित करने का काम किया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जिस राजनीति विचारधारा से आए हैं वहां सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि भारत के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढाने का काम करते है। आने वाले समय में भारत और बिहार आपके नेतृत्व में आगे बढ़ता जाएगा। सनातन धर्म के अग्रणी यशश्वी संतो ने राज्य सत्ता को है समय मर्यादित और रास्ता दिखने जा कम किया है।