Header Ads Widget

डोर-टू-डोर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वे जरूरी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मेगा टीकाकरण की सफलता के मद्देनजर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की उपस्थिति में सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, टोला सेवक व जीविका दीदियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने कहा कि गांव-गांव पहुंचकर अनाच्छादित लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। वैक्सीन से वंचित लोगों की जानकारी के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराकर लक्ष्य प्राप्ति की ठोस पहल करनी है, जिसकी जिम्मेदारी वार्डवार सेविका, टोला सेवक, वार्ड के वार्ड सदस्य व पंच की दी गई। 

इस दौरान उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने का आग्रह किया। कहा कि मास्क पहनें, समाजिक दूरी बनाये रखें, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलें व साबुन से हाथ धोते रहें। डॉ. कुमार अमन ने बताया कि 7 नवम्बर को 24 टीकाकरण के अतिरिक्त चार चलन्त केन्द्र बनाया गया है। मौके पर एमओ डॉ. तनवीर आलम अंसारी, बीसीएम नागेन्द्र प्रसाद यादव, बीएम केयर राकेश कुमार, अविनाश कुमार, रिमझिम कुमारी, ब्रजदेव प्रसाद, गौतम प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।