Header Ads Widget

खिरीमोड थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर घात लगाए बेलगाम अपराधियो ने चार युवकों को लूटा


पीड़ित युवक

रिपोर्ट  - नितीश कुमार

जिला  - पटना

पालीगंज/ रविवार की रात ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव के बाहर पाली अटौलह मुख्य सड़क पर घात लगाए बेलगाम अपराधियो ने हथियार के बल पर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे चार युवको से लाखों की मोबाइल और नगदी की लूटपाट किया।

  जानकारी के पीड़ित अनुसार विकी कुमार, मन्टू कुमार, सागर राज, और विक्की शाह सभी चारों युवक पालीगंज बाजार के रहने वाले है। सभी युवको ने बताया की हमलोग रविवार की रात ख़िरीमोड थाना के कोडीहरा गाँव के एक तिलक समरोह मे शामिल होने जा रहे थे। जिसके दौरान ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव के बाहर पाली बिहटा मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर हमलोगों के साथ लूटपाट किया। साथ ही साथ उस दौरान उस रास्ते से जाने वाले अन्य दर्जनों लोगों से भी अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वही अन्य लोगो के साथ अपराधियो ने मारपीट भी किया।

       बता दूं कि ख़िरीमोड थाने क्षेत्र के कई गांव में अपराधी सक्रिय है। जिसके कारण यहां के आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इस थाना क्षेत्र के कई गांवों में अपराधियों की सक्रियता के कारण भविष्य में बड़ी अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है। वही पुलिस शराब व बालू तस्करी के पीछे जुटी है जबकि अपराधियो को नजरअंदाज कर रही है।