Header Ads Widget

मोतिहारी में एसबीआई एटीएम को ले भागे चोर, एटीएम में थे लाखों रुपए।



न्यूज़ डेस्क। अब तक आपने बैंकों में फ्रॉड, एटीएम कार्ड की जालसाजी या चोरी-डकैती के बारे में सुना या पढ़ा होगा, मगर मोतिहारी में चोरों ने पूरे एटीएम को ही उखाड़ कर ले भागे।

पूरा मामला पूर्वी चंपारण (मोतीहारी) के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार का है जहां  देर रात नकाबपोश चोर एसबीआई के एटीएम को ही उखाड़कर ले गए, घटना रविवार देर रात की है।

बताया जा रहा है एटीएम मशीन में 35 लाख 77 हजार रुपये थे। चोरों ने पहले एटीएम को उसी जगह पर तोड़ने की कोशिश की,पर तोड़ने में नाक कामयाब होने पर चोरों ने पूरी मशीन को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए, साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नष्ट कर दिया। आसपास लगे कैमरे के फुटेज से पता चला चार से पांच की संख्या में नकाबपोश चोरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया । चोरों ने एटीएम मशीन को अपने साथ लाए स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाद कर चलते बने।

घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब लगी जब ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने अंदर घुसे वहां का नजारा देखकर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने यहां सुरक्षा में कमी की बात भी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे कैमरे से चोरों की पहचान और तलाश में जुट गई है पूरा मामला दर्ज कर जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

बताया जा रहा है पहले अपराधियों ने पहाडपुर थाना क्षेत्र के सटहा में पीएनबी शाखा के पास लगे एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था मगर आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गए।