मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के झलोन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भगवतीपुर निवासी रासुहावन प्रसाद (50) का आकस्मिक निधन मंगलवार की सुबह हो गया। निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र मिथिलेश कुमार ने दी। इनके निधन पर मर्माहत लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
संवेदना प्रकट करनेवालों में बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, भोगेन्द्र यादव, रामाशीष यादव, अमरनाथ यादव, रामदुलार यादव, परमानंद, रामविलास, रामप्रकाश, शिवन यादव, लालू यादव, रामशरण यादव, रवीन्द्र यादव, राजदेव यादव, सुनील पासवान, सत्यनारायण कामत, आशीषचन्द्र झा, रामएकबाल पासवान, विन्देश्वर यादव, इंदल यादव, राजकिशोर यादव, दिनेश कुमार यादव, नंदलाल यादव, महावीर यादव आदि शामिल हैं।