Header Ads Widget

सिधपकला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने दिया इस्तीफा



मधुबनी से आशिष चंद्र झा /लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां की सिधपकला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अशोक कुमार मंडल ने दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने मंदिर परिसर में एक बैठक की। बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच उन्होंने समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक पद को अपना आदर्श मानते हुए स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार होते ही कमेटी भंग हो गई। पुनः मुखिया श्री मंडल की अध्यक्षता में बैठककर नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार यादव को अध्यक्ष, रमेश प्रसाद नायक को सचिव व रंजीत राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। 

मौके पर प्रो. सत्यनारायण यादव, जगदीश मंडल, प्रमोद मंडल, अरविन्द राय, अमीरी यादव, चन्द्रवीर यादव, दीपनारायण यादव, सरपंच लालबिहारी यादव, मोहन साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। लोगों ने मुखिया के इस कदम की सराहना की।