Header Ads Widget

तीसरे लीग मैच में कटिहार ने सिवान को हराया



अररिया/फारबिसगंज सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में जिला के प्रतिभावन ऑलराउंडर क्रिकेटर दिवंगत अमन सिंह राजपूत के स्मृति में आयोजित अमन सिंह राजपूत टी -- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच मंगलवार को सिवान बनाम कटिहार के बीच खेला गया।
कटिहार ने सिवान को हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया।



जानकारी के मुताबिक तीसरे लीग मैच में सोनू इलेवन कप्तान सोनू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खो कर 128 रन बनाये। जिसमे सोनू इलेवन के खिलाड़ी विशाल 39 और विजय ने 36 रनों का योगदान दिया।जबकि क्षेत्र रक्षण कर रहे सिवान के तरफ से रवीश और राहुल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।

जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी  सिवान की टीम 19.3ओवर 122 पर ढेर हो गई, कटिहार के तरफ से सभी गेंदबाजों ने सदी हुई गेंदबाजी की ,पारी के अंतिम जब 14 रन चाहिए था तब चीकू ने 2 विकेट झटक के अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई ।



मैन आफ द मैच कटिहार के खिलाड़ी असफाक को 2500 नगद व ट्राफी प्रदान किया गया।मैच में अंपायर की भूमिका अमित सिंह व तनवीर आलम ने जबकि कमेंटेटर की भूमिका सुदर्शन झा मुन्ना ने सफलतापूर्वक निभाया।