अररिया/फारबिसगंज सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में जिला के प्रतिभावन ऑलराउंडर क्रिकेटर दिवंगत अमन सिंह राजपूत के स्मृति में आयोजित अमन सिंह राजपूत टी -- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच मंगलवार को सिवान बनाम कटिहार के बीच खेला गया।
कटिहार ने सिवान को हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया।
जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी सिवान की टीम 19.3ओवर 122 पर ढेर हो गई, कटिहार के तरफ से सभी गेंदबाजों ने सदी हुई गेंदबाजी की ,पारी के अंतिम जब 14 रन चाहिए था तब चीकू ने 2 विकेट झटक के अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई ।