न्यूज़ डेस्क। आज से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सूत्रधार,खगौल द्वारा आयोजित खगौल, विरासत नाट्य महोत्सव पटना के कालिदास रंगालय, में शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हिंदी सहित सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने किया। इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर साहित्यकार भारत रंगकर्मी आरपी वर्मा तरुण, हिंदी कहानीकार मन्नू भंडारी एवं साहित्यकार भारत यायावर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सूत्रधार खगौल के महासचिव नवाब आलम ने महोत्सव में आए सभी वरिष्ठ अतिथि और दर्शकों को धन्यवाद दिया तथा अगले 25 नवंबर तक चलने वाले इस नाट्य महोत्सव को सबपरिवार देखने और आनंद लेने की गुजारिश की।
यहां देखें होनेवाले नाटक की पुरी लिस्ट -