फोटो कैप्शन : प्रतिवाद मार्च में शामिल माले नेता व कार्यकर्ता
सासाराम | जिला संवाददाता
सूबे के गोपालगंज व चंपारण में जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ भाकपा माले लिबरेशन के तत्वावधान में रोहतास जिला के नासरीगंज में प्रतिवाद मार्च निकला गया। जिला सचिव नंदकिशोर पासवान के नेतृत्व में धूस स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ मार्च नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरा। इस दौरान लोगों ने शराब निषेध मंत्री को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन्हें बरखास्त किये जाने और शराब माफिया- राजनेता- प्रशासन गठजोड़ पर नियंत्रण की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की। वहीं धूस चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि राज्य में जहरीली शराब से दलितों-गरीबों की मौत एक सामान्य सी घटना बन गई है। आरोप लगाया कि राजनेता-प्रशासन व शराब माफिया गठजोड़ के सरंक्षण में जहरीली शराब बनायी जा रहा है लेकिन सरकार इस सच को छुपाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो मौतें हुई हैं उनमें अधिकांश गरीब समुदाय के लोग हैं। और इसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
मौके पर बृजबिहारी पासवान, रामवचन पासवान, नंदकुमार सिंह, रिंकु बैठा, सुभाष राम और बीरबल राम इत्यादि उपस्थित थे।