फोटो कैप्शन : बैठक में उपस्थित जमीयत के पदाधिकारी
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित मदरसा मोईनुल गुर्बा में जमीयतुल उल्माए हिंद की जिला स्तरीय बैठक मौलाना मो० शरफुद्दीन की अध्यक्षता में आहूत हुई। शुरूआत तिलावते कुरान के साथ की गई। इस अवसर पर लोगों ने जमीयत से जुड़े आजादी के सिपाहियों को याद किया गया। मौलाना सैयद हुसैन अहमद मदनी, मौलाना महमूदुल हसन, मौलाना मुफ्ती कफलतुल्लाह और मौलाना फजले हक खैराबादी के नामों का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में जमीयत से जुड़े हजारों लोगों ने अहम भूमिका निभाई। और आज भी यह संगठन समाजिक उत्थान, देश के विकास और लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम कर रहा है।
वक्ताओं ने देश में फैलाए जा रहे नफरती माहौल की आलोचना करते हुए कहा हमारे देश की न्याय पसंद जनता ऐसे लोगों को ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में संगठनात्मक बदलाव करते हुए नये पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिसके तहत सासाराम के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद को जमीयत का जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि गुलाम मुस्तफा उर्फ बेचू, मौलाना जैनुद्दीन, मौलाना मोहम्मद एहसानुल हक कासमी को उपाध्यक्ष, मौलाना महमूद आलम मजहरी को महासचिव, मौलाना मुफ्ती मो० नौशाद आलम और मौलाना नसरुद्दीन हलीम को सचिव और शहामुल हक को कोषाध्यक्ष के पद पर आम सहमति से चुना गया।
इसके अलावा इक्कीस अन्य को जिला कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। मौके पर मौलाना फखरुद्दीन, हाफिज अकबर हुसैन, इनामुल हक, जावेद महमूद और जैद आलम इत्यादि उपस्थित थे।