Header Ads Widget

नासरीगंज में वार्ड पार्षद से मारपीट, केस दर्ज


घायल वार्ड पार्षद संतोष कुमार

सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले नासरीगंज शहर में थाना मोड़़ के निकट असामाजिक तत्वों ने नगर पंचायत के वार्ड चार के पार्षद संतोष कुमार के सागथ मारपीट और गाली ग्लौज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने इसी वार्ड के निवासी ददन सिंह उर्फ निनहा को‌ गिरफ्तार किया है। 

पीड़ित पार्षद ने बताया कि वे थाना मोड़ स्थित अपनी किराना दुकान पर थे। तभी नशे में धुत आरोपित उसकी दुकान में आया। और आधार कार्ड बनवाने की मांग करने लगा। जिस पर पार्षद ने उसे प्रखंड कार्यालय या किसी वसुधा केंद्र में संपर्क करने को कहा। तभी आरोपित उसे गाली ग्लौज करते हुए हाथा पाई करने लगा‌। बाद में पार्षद ने इसकी सूचना थाने को दी। 

वहीं सूचना पाकर अवसर का जायजा लेने पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। इधर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पार्षद द्वारा संबंधित मामले में लिखित एफ आईआर दर्ज कराई गई है।