Header Ads Widget

पुल के पुनर्निर्माण से पूर्व डाइवर्जन बनाने की मांग


फोटो कैप्शन : निर्माणाधीन पुल का दृश्य

सासाराम | जिला संवाददाता
   रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड सोन नहर अवर प्रमंडल कार्यालय के निकट नहर के ऊपर बने जर्जर पुल के पुनर्निर्माण से पूर्व लोग स्थल के निकट डाइवर्जन बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने धूस चौराहे पर इकट्ठे हो कर जमकर नारे बाजी भी की। और समस्या के निदान हेतु नोखा विधायक ‌अनिता चौधरी से भी संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। 

गौरतलब है कि ब्रिटिश काल के प्राचीन पुल के जर्जर हो‌ जाने के बाद कई महीने पहले काराकाट विधायक अरुण सिंह ने इसके पुनर्निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। फलस्वरूप ‌सरकार ने इसके तत्काल पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था। इसी के मद्देनजर ‌पुल के पुनर्निर्माण हेतु इसे तोड़ने का कार्य मंगलवार की शाम से आरंभ किया गया। जिसके चलते पैदल यात्रियों के लिए आवागमन बंद हो गया है। जिसे लेकर ग्रामीण डाइवर्जन की मांग कर रहे हैं। 

हालांकि लोगों में पुल के पुनर्निर्माण को लेकर हर्ष भी है। दूसरी ओर काराकाट विधायक ने पुनर्निर्माण करने वाली एजेंसी व विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान नहीं रखा गया तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा किया जाएगा।