मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के बेलाही पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में का उद्घाटन आत्मा बीटीएम विजय प्रकाश ने किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक खेती की वैज्ञानिकता को समझने और समझाने की जरूरत है। जैविक के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति अगली फसल तक बरकरार रहती है। खेतों की सेहत पर उसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। कहा कि बढ़ते प्रदूषण के देखते हुए फसल के अवशिष्ट का प्रबंधन लाजिमी हो गया है। मौके पर कृषि सलाहकार राजदेव यादव, प्रभु सिंह, रासलाल यादव समेत दर्जनों किसान थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.