मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मेगा टीकाकरण की सफलता के लिए प्रखंड में कुल 28 टीमें बनाई गई थीं, जिसमें 24 स्टेटिक केन्द्र के अतिरिक्त चार चलंत टीमें शामिल थीं। टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने रविवार को संयुक्त रूप से किया। जानकारी के अनुसार इस प्रखंड में टीकाकरण से वंचित 36 हजार लोगों को लक्ष्य मानकर मेगा टीकाकरण व अन्य माध्यम से आच्छादित करना है।
मेगा टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, टोला सेवक व जीविका दीदियों को लगाया गया था। बीडीओ ने कहा कि गांव-गांव पहुंचकर अनाच्छादित लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीन से वंचित लोगों की जानकारी के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराकर लक्ष्य प्राप्ति की ठोस पहल की जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी वार्डवार सेविका, टोला सेवक, वार्ड के वार्ड सदस्य व पंच को दी गई है।
इस दौरान उन्होंने लोगों से टीका लेने की अपील की और कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने का आग्रह किया। कहा कि मास्क पहनें, समाजिक दूरी बनाये रखें, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलें व साबुन से हाथ धोते रहें। एमओ डॉ. तनवीर आलम अंसारी, बीसीएम नागेन्द्र प्रसाद यादव, बीएम केयर राकेश कुमार, अविनाश कुमार, रिमझिम कुमारी, ब्रजदेव प्रसाद, गौतम प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों कर्मी की देखरेख में टीकाकरण चलाया गया।