Header Ads Widget

लदनियां के बीडीओ ने खोजा पंचायत की सड़क व आवास योजनाओं की जांच में पाई गड़बड़ी



 मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां प्रखंड की खोजा पंचायत की वार्ड संख्या 12 में सात निश्चय योजना से बनी तीन सड़कों की जांच बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने शनिवार को की। जांच लोक शिकायत के आधार पर की गई। जांच में गड़बड़ी पाई गई। सड़क की मोटाई प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाई गई। इसे शीघ्र पूर्ण नहीं करने की स्थिति में संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की बात कही गई है। जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि इसक्रम में अधूरी पड़ी दर्जन भर आवास योजना की भी जांच की गई। 

 संबंधित लोगों को महीनों पूर्व नोटिस दी गई थी। बावजूद इसके लाभुकों ने अधूरे आवास को पूर्ण नहीं किया है।  

 उन्होंने लाभुकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि मकान बनाइये या सरकार का पैसा वापस कीजिए, अन्यथा सर्टिफिकेट केस किया जाएगा, जिसके लिए लाभुक जिम्मेदार होंंगे। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने वहां से निकलने के बाद खाजेडीह में अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने वाली कृषि दुकान की भी जांच की। जहां निर्धारित मूल्यों पर बीज वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया।