Header Ads Widget

अररिया सांसद प्रदीप सिंह पीड़ित परिवार को बंधाया ढाँढस ,तत्काल मदद के तौर पर 25000 आर्थिक सहायता



अररिया/नरपतगंज सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

जमीन विवाद, आपसी रंजिश और प्रशासन की लापरवाही ने आज फिर एक की जान ले ली, और तीन को घायल कर दिया। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण, वार्ड नंबर 9 स्थित महादलित बस्ती में जो कुछ भी हुआ वो निंदनीय है, मन को व्यथित कर देने वाला है। घटनास्थल पर पहुंचते ही जिलाधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए घटना से जुड़े सभी मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीड़ित परिजनों को तत्काल मदद के तौर पर 25000 आर्थिक सहायता पहुंचाया। 

इस दौरान साथ में मुन्ना यादव , सत्यनारायण यादव , जिला महामंत्री सुधीर भगत , समिति सदस्य डुमरलाल मंडल , अनिल झा , एवं स्थानीय  कई लोग मौजूद रहे।