Header Ads Widget

बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली बेटी कृतिका झा ने लहराया परचम



Son of simanchal gyan mishra

मधुबनी जिले की रहने वाली बेटी कृतिका झा ने लहराया परचम, कृतिका झा ने किसमे कितना है दम के टीवी रियालिटी शो मे अपना बेहतरीन प्रोफेन्स से 5 से 9 वर्ष की कैटेगरी मे बनी विजेता, डी डी पंजाब चैनल मे अपना बेहतरीन प्रस्तुति देकर बजा दिया बिहार सहित पंजाब मे डंका, कृतिका झा जो 2 अक्टूबर को पंजाब संगरूर धुरी मे हुआ ग्रैंड फिनाले मे विजेता बनकर अपने माता पिता सहित बिहार का नाम को किया रौशन, कृतिका एक मध्यम परिवार से आती है जो अपने पिता शत्रुघ्न झा एवं माँ रजनी झा के साथ बद्दी हिमाचल प्रदेश में रहती है, उनके माता पिता ने बताया कृतिका अपने ईतने छोटे उम्र से पढाई के साथ बहुत मेहनती रही है और वो समय निकाल कर हमेशा से पढाई के साथ डान्स आदि मे अत्यदिक रूची रही है और आज उसी मेहनत का फल है।