घटना में संलिप्त ट्रक व जमीन पर धराशायी पंपिंग मशीन
जिला संवाददाता, सासाराम।
रोहतास जिले के नासरीगंज थानांतर्गत बलिया कोठी स्थित नन्द फ्यूल स्टेशन पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पम्पिंग मशीन को टक्कर मार दी। जिससे मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर जमीन पर गिर पड़ी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना मंगलवार की देर रात को हुई। जबकि लिप्त ट्रक करगहर थानाक्षेत्र के सिलारी निवासी अंगद कुमार सिंह व रामेश्वर प्रसाद सिंह की बतायी जाती है। जिसका नंबर यूपी 63 टी 3959 है।
वहीं फ्यूल पम्प के मालिक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इस घटना में उनका कुल छह लाख का नुकसान हुआ है। ट्रक के टक्कर से मशीन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी ने बताया कि बिक्रमगंज की ऒर से आई ट्रक ने अचानक पम्प के मशीन में टक्कर मार दी। और इस घटना में वह कर्मी बाल-बाल बच गया।