Header Ads Widget

नासरीगंज में माप तौल विभाग ने चलाया जांच अभियान


दुकानदार को नोटिस थमाते माप तौल विभाग के अधिकारी

जिला संवाददाता, सासाराम। 

  रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के मुख्य बाजार में माप तौल विभान के जिला सहायक नियंत्रक निर्मल कुमार प्रसाद और इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में गहन जांच अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक और हस्त संचालित माप तौल उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया। इसी क्रम में दो दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए उन्हें उपकरणों समेत बिक्रमगंज स्थित कार्यालय में उपस्थित होने की ताकीद की गई। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों ने बताया कि वांछित लोगों के उपकरणों की जांच के बाद इन्हें आनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। और शुल्क भी आनलाइन जमा कराने होंगे। सहायक नियंत्रक ने बताया कि तय मानकों पर खरा नहीं पाये जाने वाले उपकरणों के संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अक्सर माप तौल में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है। इसलिए जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।