मेगा वैक्सीनेशन को ले आहूत हुई बैठक में बीडीओ जफर इमाम, पीएचसी प्रभारी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद व अन्य
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में आगामी 28 अक्तूबर को प्रस्तावित कोविड के मेगा वैक्सीनेशन को ले बीडीओ जफर इमाम के नेतृत्व में मैराथन बैठक आहूत हुई। मेगा वैक्सीनेशन के तहत प्रखंड के सभी बारह पंचायतों और नगर के वार्डों में स्थित विधालयों में बनाये गये केंद्रों पर वैक्सीनेशन शिविर लगेगा। बैठक में मुख्य रूप से वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
चर्चा करते बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने वैक्सीनेशन के लिए प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्रों पर समय से पूर्व पहुंच के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभुकों के साथ अच्छे व्यवहार से पेश आने और उन्हें जागरूक करने और वैक्सीन के हर सकारात्मक पहलुओं पर बात करने को कहा गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि केंद्रों पर किसी तरह की कोताही और ड्यूटी में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर बीएचएम अनिल कुमार सिंह, बीसीएम शकील अहमद, केयर इंडिया के प्रखंड समंवयक जितेंद्र कुमार, बीपीएम जीविका और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.