Header Ads Widget

धनबल पर जनबल को बढ़ावा देकर मतदाताओं ने लोकतंत्र में आस्था जताई है नव निर्वाचित जिप सदस्या ललिता देवी



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय है जिप क्षेत्र संख्या 18 से ललिता देवी का विजयी होना। लोगों ने कहा कि ललिता देवी, पति विष्णुदेव भंडारी को लोगों ने 349 मतों के अन्तर से जिताया है, जबकि उनके पास न तो जातिबल है और न धनबल। बावजूद इसके लोगों का समर्थन मिलना लोकतांत्रिक व्यवस्था में काबिले तारीफ है। 

इस बात के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। लोगों की बधाई स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जीत लोकतंत्र की जीत है। मतदाता मालिकों ने धनबल के विरुद्ध जनबल की जीत के लिए अपनी सहमति जताई। इसप्रकार इस क्षेत्र में धनबल पर जनबल की जीत हुई है। लोगों की बधाई स्वीकार करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों को परिवर्तन कर दिखाने का आश्वासन दिया है।