Header Ads Widget

बधाई के बहाने कई पराजित प्रत्याशियों ने दिया स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था का परिचय



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड में विभिन्न पदों के चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है। कई पराजित उम्मीदवारों को विजेताओं को बधाई देते देखा गया। 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से पराजित रहे निवर्तमान जिप सदस्य व राजद के प्रान्तीय सचिव रामाशीष पासवान ने स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत विजेता रहे अवकाशप्राप्त शिक्षक व प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली राम को चुनाव परिणाम के बाद बधाई दी। 

मौके पर पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, रामाशीष यादव, प्रणव कुमार पप्पू, समेत अन्य उपस्थित थे। लोगों ने कहा चुनावी समर में हार-जीत लगी रहती है। जीत का असली आनंद उन्हें मिलता है, जिन्होंने हार देखी हो।