Patna : 18th october: WORK ( World Organisation of Religions & Knowledge) के द्वारा हज़रत मोहम्मद (सलल्लाहो अलैहे वसलम ) के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे भारत में करूणा सप्ताह (compassion week ) मनाने के क्रम में आज पटना में आतंकवाद के विरोध में तथा विस्थापित कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में वापसी के सम्बन्ध में एक शांति पदयात्रा अंजुमन इस्लामिया हॉल , मुरादपुर से चलकर कारगिल चौक , गाँधी मैदान में समाप्त हुआ ।
वर्क द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों जैसे 300 ग़रीब सफाईकर्मियों के साथ खाना खाना , मुफ्त ऑटो सेवा, वृद्धाश्रम , अनाथालय में फल व गिफ्ट वितरण , फ्री हेल्थ कैंप, पौधारोपण के इलावा शांति पदयात्रा में विभिन्न धर्म एवं जाति के लोगो के हाथो में अनेक प्रकार के बैनर और प्लेकार्ड देखे गए /" वह मुस्लमान नहीं हो सकता जिससे उसका पडोसी सुरक्षित नहीं "" एक बेक़सूर इंसान की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या जैसी है: इत्यादि...
इस अवसर पर वर्क के बिहार समन्वयक इश्तेयाक अहमद ने प्रेस वालो से कहा कि हज़रत मोहम्मद (सलल्लाहो अलैहे वसलम )का पूरा जीवन मानव सेवा और शांति के लिए समर्पित था जो किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए है / इस पदयात्रा में वर्क के कई कार्यकर्ता मो क़ासिम, अफसर इमाम, फ़रहतुल्लाह अंसारी,हारुन रशीद , अतहर नूर, अशहर यूनुस, अवध किशोर मौर्या इत्यादि शामिल थे।