Header Ads Widget

शांति समिति की बैठक में दी गई गाइडलाइन की जानकारी



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना परिसर में गुरुवार को शांतिपूर्ण दुर्गापूजा आयोजित करने को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में हुई। 

     बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए दुर्गापूजा मनाने की जरूरत है। गाइडलाइन के अनुसार किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूजा समिति के द्वारा नहीं किया जाएगा। पूजा पंडाल के अंदर पुजारी सहित एक समय में सात व्यक्तियों का ही प्रवेश वैध माना जाएगा। किसी भी पूजा स्थल के समक्ष मेला का आयोजन मना है। डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। पुजारी, समिति के लोग व श्रद्धालु मास्क पहनकर ही शामिल होंगे।




      थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कुमार ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पूजा समिति के आयोजकों से कहा कि सभी समिति के लोग सात-सात स्वयंसेवकों के नाम, पता व मोबाईल नंबर थाने में एक सूची बनाकर सौपेंगे। 

    बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने लोगों से कहा कि गाइडलाइन अनुपालन कराने की जवाबदेही पूजा समितियों की होगी। बैठक में झमेली राम, नवीन कुमार यादव, चन्द्रशेखर कामत, सरोज यादव, दिलीप यादव, सीआई कृष्णकुमार, सूर्यनाथ चौधरी, धनिकलाल यादव,रामलोचन यादव, अनिल कुमार अनल, संजय कुमार गिरी, सुशील राय, अनिल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।