Header Ads Widget

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इन प्रत्याशियों की जीत- अपडेट



बिहार - पंचायत चुनाब हुलासगंज प्रखंड के चिरी पंचायत से मुखिया में बिपिन सिंह चुनाब जीते।

अरवल वालिदाद पंचायत से मुखिया दुखनी देवी विजई दुसरी बार

अरवल उसरी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कैश अंसारी विजई

अरवल पहलेजा पंचायत के मुखिया पद चुनाव जीते मुंद्रिका यादव

अरवल सकरी खुर्द से मुखिया पद पर पूजा कुमारी विजई

अरवल कलेर जिला परिषद भाग 1 निर्वाचित अमृता रानी को प्रमाण पत्र देते अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार

अरवल इस्माइलपुर कोयल पंचायत के आनंद सिन्हा ने दर्ज की जीत

अरवल बेलसर पंचायत मुखिया विक्रम पासवान विजई

अरवल टेरी पंचायत मुखिया गीता देवी विजई

अरवल:सोहसा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया मनोज शर्मा की पत्नी पूनम देवी ने जीत हासिल कि

अरवल:जयपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशी राजदेव पासवान विजई

अरवल कलेर भाग 2 से कंचन देवी विजयी:सूत्र

अरवल:मैनपुरा पंचायत से मुखिया पद पर अशोक कुमार शर्मा ने जीत हासिल किया:सूत्र

जहानाबाद में हुलासगंज प्रखंड से कमला कुमारी जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई है.

औरंगाबाद:पंचायत-इटार जीतीं-विमला देवी वोट मिले-1268 हारीं-सीता देवी वोट मिले-1084 मतों का अंतर-184 पूर्व मुखिया-अजमेरी खातून की जमानत जब्त

सासाराम पंचायत -समरडीहा पद-मुखिया प्रेम चंद्र कुमार सिंह -1957 मत (विजयी प्रत्याशी) नीतू देवी-1585 मत कुल प्रत्याशी-07

औरंगाबाद पंचायत-पौथु जीतीं-डिम्पल कुमारी वोट मिले-3100 हारीं-मंजू देवी वोट मिले-2591 मतों का अंतर-509 पूर्व मुखिया-मंजू देवी दूसरे नंबर पर

पटना में वोटों की गिनती जारी है. राजीपुर से गुरिया देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. जिला पार्षद 13 क्षेत्र से मुमताज अंसारी चुनाव जीत गये हैं.

पटना- पालीगंज में धर्मेंद्र कुमार ने जीता मुखिया का पद

सीतामढ़ी में जिला परिषद पद पर खुशदिल देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं सूर्य कला देवी मिर्जापुर पंचायत की मुखिया बनी हैं. हरिछापरा के मुखिया पद पर ललन यादव जीते हैं.

नवादा में चार नये मुखिया चुने गये
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में पड़े वोटों की गिनती जारी है. यहां चार पंचायतों में अब नये मुखिया कमान थामेंगे. गोविंद बिगहा में राम अवतार राजवंशी, तेयार में ममता कुमारी,सकरपुरा में रीना देवी और बड़ैल पंचायत में कुमारी दीपमाला ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.

बगहा- सिंगाडी पंचायत से रिंकू पांडेय बने मुखिया

चन्दरपुर रतवल में नितेश राव हजार वोट से जीते

सीतामढ़ी- जिला परिषद पद पर खुशदिल देवी विजयी

सूर्य कला देवी बनी मिर्जापुर पंचायत की मुखिया

हरिछापरा के मुखिया पद पर ललन यादव जीते

रंजितपुर पूर्वी से मनोज कुमार मुखिया बने

मनियारी पंचायत से अनिता कुमारी हुई विजयी

बेरबास से मुखिया पद पर सीता देवी विजयी

रंजितपूर्व पश्चिमी से प्रवेश पासवान बने मुखिया

मेथोरा पंचायत के मुखिया बने राजेश वात्सायन

बिशनपुर से रमाशंकर सिंह ने जीत की हासिल

धाना- निरसपुरा पंचायत में जीत की हासिल

अररिया के नरपतगंज की तीन पंचायतों के आए नतीजे

बेला पंचायत के मुखिया का चुनाव जमशेद आलम ने जीता

बसमतिया पंचायत की मुखिया बनी रौनी खातून

बबुआन पंचायत के मुखिया इमाजुद्दीन निर्वाचित

अररिया-नरपतगंज के बेला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 का रिजल्ट

पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव दुर्योधन चंद दास जीते

दुर्योधन चंद दास को मिले 1039 मत

दशरथ मंडल को मिले 925 वोट

नवादा के अकबरपुर प्रखंड के बड़ेल पंचायत के परिणाम जारी

कुमारी दीपमाला मुखिया पद पर विजयी

630 मत हासिल किए जबकि प्रतिद्वंद्वी अनिता कुमारी को मिले 466 वोट

सिंघाड़ा कोपा पंचायत से मुखिया पद से कमरुद्दीन कुरैसी लगभग 500 वोट से जीत हासिल किए

लाला भादसारा पंचायत से मुखिया पद से अरविंद मौर्य 150 वोट से जीत हासिल किए
उलार सोरमपुर से संदीप मुखिया जीत गए

नीरज कुमार (दुल्हिन बाजार सदाबह )पंचायत समिति जीत पञ्चिमी से

पंचायत धाना निसरपुरा प्रखंड दुल्हिनबाजार पंचायत समिति सदस्य पद से आरती कुमारी ने जीत हासिल की।