फोटो कैप्शन : नगर के शहीद भगत सिंह वाचनालय में मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का औचक निरीक्षण करते डीएओ संजयनाथ तिवारी और बीडीओ जफर इमाम
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला के नासरीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद कोविड मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम से अनुपस्थित पाए गये। फलस्वरूप डीएओ सह नोडल पदाधिकारी संजयनाथ तिवारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ॰ प्रसाद के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करने की बात कही है।
गुरूवार को बीडीओ जफर इमाम के साथ नगर के वार्ड दो स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में मेगा वैक्सीनेशन केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान डीएओ ने कहा कि नगर स्थित पीएचसी में प्रभारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गये। वहीं बुधवार को हुई मेगा वैक्सीनेशन की मैराथन बैठक से भी प्रभारी चिकित्सक गायब रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सक का यह रवैया ड्यूटी के प्रति लापरवाही दर्शाता है। और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी।
उक्त केंद्र पर डीएओ की मौजूदगी में वार्ड पांच के विकास कुमार सिंह और कुमारी अंकिता समेत दो लाभुकों ने कोविड का टीका लगवाया। इधर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर के पांच व बारह पंचायतों में कुल 29 केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं। और दोपहर तक दो हजार से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए।