फोटो कैप्शन : कच्छवां थाना के मंगरावं गांव में फ्लैग मार्च करते अधिकारी व पुलिस बल
सासाराम | जिला संवाददाता
पंचायत चुनाव को ले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नासरीगंज और कच्छवां थाना क्षेत्र मे विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस इंस्पेक्टर दयानन्द शर्मा, नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और कच्छवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव के संयुक्त नेतृत्व में अतिमी, इटिम्हां, महादेवा, पोखराहां, मंगराव, खीरयावं, कैथी, कच्छवां, जमालपुर, बरडीहां, धनावं, अमियावर, पवनी, पड़ुरी, सुकहरा डेहरी आदि पंचायत के विभिन्न गांवों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु बाइक एवं पैदल फ्लैग मार्च किया।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि आगामी दो दिनों तक फ्लैग मार्च जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि छठे चरण में आगामी तीन नवंबर को बुधवार को सभी 12 पंचायतों में चुनाव होना है। जिसके लिए प्रशाशनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सभी पंचायतों के प्रत्येक बूथ के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। और चुनाव पूर्व से लेकर मतदान वाले दिन तक गड़बड़ी फैलाने वालों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। और पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।