SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
पूर्णिया । थाना क्षेत्र मच्छट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 16 लरहैया गांव में अचानक आग लग जाने से चार परिवारों के चार घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई है। आग लगने की घटना में करीब 6 लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी देते हुए पीड़ित सहराना खातून ने बताया कि वे लाेग घर से बाहर थे तभी आग की लपट उठता देखा तब तक दौड़ते हुए आये कि तब तक चार परिवारों के चार घर जलकर राख हो चुका था।
अगलगी की घटना में घर में रखें सारा सामान सहित 1.5 लाख नकदी जलकर राख हो गया। जब ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तब ग्रामीणों ने दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में सैय्यद, रहबर, कुद्दुस, सहराना, असलम, गुड्डू का घर पूरी तरह जलकर राख हाे गया। वहीं मुखिया प्रत्याशी मो नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को दी। अंचलाधिकारी शहुदुल हक ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराया गया है। रिपोर्ट जिला को भेजी जा रही है।