नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित एमओ नयनसी कुमारी
जिला संवाददाता, रोहतास।
जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एक सादे समारोह में नई एमओ नयनसी कुमारी ने कार्य भार ग्रहण किया। विगत कई महीनों से एमओ के प्रभार में चल रहे बीडीओ जफर इमाम ने एमओ को प्रभार हस्तांतरित किया। प्रभार संभालते ही एमओ ने अधीनस्थ कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। और कहा कि पीडीएस प्रणाली पर गहन निगरानी रखना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जन वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नयनसी कुमारी प्रखंड की प्रथम महिला एमओ बनी हैं।
इसके पूर्व विगत कई सालों से प्रखंड किसी न किसी प्रभारी एमओ के हवाले था। जिसके चलते लोगों को काम काज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। महिला एमओ के आने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। समारोह में पीडीएस यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष डॉ॰ रणविजय सिंह, सुदामा पासवान। शिव नारायण सिंह, बंगाली पासवान, मुजाहिद अहसान, गिरिजानंद कुमार, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह इत्यादि उपस्थित थे।