Header Ads Widget

पांच किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार



मधुबनी  - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

भरता नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई की गई है। वहीं पकड़े गए व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी सुकचेन महतो के रूप में किया गया है।

बताते चलें कि हरिने कैम्प के एसएसबी के जवानों ने करवाई कर पांच किलो गांजा के साथ पकड़े गए व्यक्ति को हरलाखी थाना  को सुपुर्द किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि एसएसबी के द्वारा सुपुर्द किए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।