मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
प्रखण्ड एस एफ सी गोदाम व रहिका दरभंगा मुख्य सड़क पर रहिका प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क किनारे अनाज लदी ट्रक में अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर ड्राइवर सहित तीन लोग उपेंद्र दास,किसून देव शाह,ईश्वरदेव यादव, घायल हुए। मौके पर रहिका थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद सभी घायलों को रहिका पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज किया गया रहिका एसएससी मैनेजर आफताब आलम ने बताया रहिका में एसएफसी गोदाम में जगह नही हैं अत्यधिक आवंटन की वजह से ज्यादा ट्रक आ गया हैं इसीलिए इस तरह की स्तिथि उत्पन हो गई।