Header Ads Widget

जनता मालिक का आशीर्वाद मिला, तो गांवों का करेंगे सर्वांगीण विकास : मुखिया प्रत्याशी नवीन कुमार, पंचायत कुमरखत पूर्वी



मधुबनी  से आशीष झा  / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड की कुमरखत पूर्वी  पंचायत से चुनाव मैदान में उतरे  मुखिया पद के प्रत्याशी नवीन कुमार ने मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लोगों से सम्पर्क साधते हुए उन्होंने कहा कि आप हमें अपना बहुमूल्य वोट दें, हम गांवों का चतुर्दिक विकास करेंगे। योजनाओं में ईमानदारी व पारदर्शिता साफतौर पर दिखेगी। 

गांवों के विकास में अहम स्थान रखनेवाली योजनाओं में शामिल मनरेगा व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना जैसी अन्य योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करेंगे। मतदाता मालिकों का आशीर्वाद चाहता हूं। उन्होंने जनता मालिकों से अपील की है कि कुछ मुखिया पद के प्रत्याशी आपसबों को गुमराह कर वोट बटोरना चाहते हैं। आपलोग किसी के बहकावे और प्रलोभन में नहीं आवें, मै आपका सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा।